चांडिल/ Jaganath Chatarjee अनुमंडल में इन दिनों दलमा सेंचुरी से भोजन- पानी की तलाश में भटक रहे हाथियों का आतंक सर चढ़कर बोल रहा है. बता दें कि 16 हाथियों का झुंड पिछले 10- 12 दिनों से दलमा के तराई में विचरण करते देखे जा रहे हैं. जिसे वापस दलमा की ओर खदेड़ पाने में वन विभाग नाकाम साबित हुई है.
बीती रात दो हाथियों ने कुकडू प्रखंड के औड़िया पंचायत में ऐसा तांडव मचाया कि पंचायत के कुवारी टोला बनगोड़ा के आधा दर्जन घरों में भीषण आग लग गई और घरों में रखा सारा सामान खाक हो गया.
दरअसल गजराज यहां भोजन की तलाश में पहुंचे थे. मगर घरों में झूलते बिजली के तार से शार्ट सर्किट हुई और उसके चिंगारी से विनोद महतो, धरमु महतो, जीतेन्द्र महतो, प्रेमचंद महतो, सुनिल महतो और मंटु महतो का झोपड़ी नुमा घर जलकर राख हो गया और घरों में रखे आवश्यक कागजात, मवेशी और नगद राशि जलकर राख हो गया. इसको लेकर ग्रामीणों में वन विभाग के खिलाफ नाराजगी देखी गई. ग्रामीण वन विभाग से जल्द से जल्द मुवावजा देने की मांग कर रहे हैं.