चांडिल/ Jagannath Chatterjee इस उमस भरी गर्मी में चांडिल के रुचाप एवं आदर्श कॉलोनी के लोग कम वोल्टेज से काफी परेशान थे. इस समस्या से निजात दिलाने के लिए करणी सेना के नेता दीपक सिंह ने चांडिल विद्युत सहायक अभियंता से बात कर नया ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की थी.

विज्ञापन
शुक्रवार को दीपक सिंह के प्रयास से आदर्श कालोनी में दो सौ केवीए का नया ट्रांसफार्मर लगा. जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली. श्री सिंह ने विभाग से चांडिल के अन्य जगहों पर कम वोल्टेज की समस्या को जल्द ठीक करने की मांग की है.

विज्ञापन