कपाली: सरायकेला- खरसावां जिले चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के कपाली में एक विवादित भूमि पर दखल दिलाने पहुंचे प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं कपाली पुलिस बल को बैरंग वापस लौटना पड़ा.
जानकारी के मुताबिक कपाली के उत्तम दास एवं शरद दास के बीच पिछले कई वर्षो से जमीन विवाद चलता आ रहा है. दोनों ही पक्ष खाता नo 472 और प्लॉट नo 1764 भूखंड पर अपना अपना दावा कर रहे थे. चांडिल अनुमंडल न्यायलय द्वारा उक्त भूमि पर दखल- कब्जा के लिए शरद दास के पक्ष में आदेश दिया गया था, लेकिन दूसरे पक्ष उत्तम दास ने भी अपने सारे कागजात प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी सह सीआई को दिखाते हुऐ भूखंड पर अपना दावा पेश कर दिया.
video
वहीं चांडिल सीआई एवं पुलिस बल भूखंड मापने उक्त स्थल पर पहुंचे मगर मापी नहीं कर पाए. उत्तम दास का कहना है कि वे अपने भूखंड का राजस्व लगान देते आ रहे है, जबकि शरद दास उक्त भूखंड पर अपना दावा कर रहा है.
बाइट
उत्तम दास
वहीं सीआई स्वपन मिश्रा ने दोनो पक्षों की जमीन से जुड़े दस्तवेजो की जांच की और कहा दोनों पक्षों के दस्तावेज जांच के बाद ही भूमि मापी की अगली तिथि तय की जायेगी.
बाइट
स्वपन मिश्रा (सीआई सह प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट)