चांडिल/ Afroz Mallik कपाली ओपी अंतर्गत डोबो पुल के नामकरण का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. रविवार को भगवान बिरसा मुंडा के समर्थक उक्त स्थल पर पहुंचे और धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा को स्थापित कर मांदर की थाप पर जमकर पारंपरिक नृत्य किया, हालांकि इस दौरान अमर शहीद रघुनाथ महतो के समर्थक सामने नहीं आए.
बता दें कि पिछले दिनों अमर शहीद रघुनाथ महतो के समर्थकों ने धरती आबा भगवान बिरसा की प्रतिमा को हटाकर वहां चुआड़ विद्रोह के नायक महान स्वाधीनता सेनानी शहीद रघुनाथ महतो की प्रतिमा स्थापित कर दी थी. जिसको लेकर भगवान बिरसा मुंडा के अनुयाई और शहीद रघुनाथ महतो के समर्थक आमने- सामने आ गए थे. काफी हो हंगामा के बाद प्रशासन ने किसी तरह मामले को शांत कराया. इधर रविवार को आदिवासी समुदाय के लोग पारंपरिक हरवे- हथियार से लैस होकर उक्त स्थल पर पहुंचे और विधि- विधान के साथ धरती आबा भगवान बिरसा की प्रतिमा स्थापित की उसके बाद मांदर की थाप पर बीच सड़क पर पारंपरिक नृत्य किया. अब देखना यह दिलचस्प होगा कि शहीद रघुनाथ महतो के समर्थकों का अगला रूख क्या होता है.