चांडिल Afroz Mallik थाना अंतर्गत एनएच 33 पर कांदरबेड़ा पंडित रघुनाथ मुर्मू चौक पर यात्री बस और ट्रक के बीच टक्कर में दर्जन भर यात्री घायल हुए हैं. स्थानीय लोगों के सहयोग से रोड एंबुलेंस के जरिए सभी घायलों को एमजीएम अस्पताल भेजा गया है.

विज्ञापन
मिली जानकारी के अनुसार ट्रक का चालक ज्यादा गंभीर है. बता दें कि नटराज बस संख्या JH05BQ- 9427 रांची से जमशेदपुर जा रही थी, जबकि ट्रक संख्या JH09AB- 5503 जमशेदपुर से रांची की ओर जा रही थी. इसी बीच पंडित रघुनाथ मुरमू चौक में यह दुर्घटना घटी. फिलहाल पुलिस स्थानीय लोगों के सहयोग से राहत और बचाव कार्य में जुटी है.

विज्ञापन