चांडिल/ सुमंगल Kundu (Kebu) गुरुवार की अहले सुबह थाना क्षेत्र के कांदरबेड़ा चौक पर एक और जबरदस्त हादसा हुआ है. जहां ट्रक और कार की सीधी टक्कर में कार सवार बाल- बाल बच गए हैं. वहीं कार सवार एवं ट्रक चालक आपस में ही उलझ पड़े.
राहगीरों एवं प्रत्यक्षदर्शियों की अगर मानें तो दोनों गाड़ियों के चालकों की गलती थी. ट्रक जमशेदपुर की ओर से आ रहा था और उसे एनएच- 33 पर जाना था, जबकि कार सवार को एनएच- 33 से जमशेदपुर की ओर जाना था. दोनों ही गाड़ियों के चालक ने इंडिकेटर नहीं जलाए थे. इसी वजह से यह हादसा हुआ है.
बताया जाता है कि ट्रक चालक ने भरसक प्रयास किया कि कार सवार को बचाया जाए इसको लेकर ट्रक चालक ने काफी जोर से ब्रेक भी लिया मगर दोनों वाहनों की रफ्तार तेज होने की वजह से कार से ट्रक टकरा ही गया. जिसपर दोनों वाहनों के चालक खुद को पाकसाफ बताते हुए बीच सड़क पर ही आपस में उलझ पड़े. घंटों आपस में तू- तू- मैं- मैं करने के बाद दोनों वाहनों के चालक अपने- अपने राह चलते बने.
स्थानीय लोगों ने बताया कि कांदरबेड़ा चौक पर आए दिन ऐसी घटनाएं आम हो चली है. स्थानीय लोगों ने बताया कि उक्त चौक पर स्पीड ब्रेकर न होने एवं पुलिस की गैर मौजूदगी होने के कारण यह मार्ग एक्सीडेंट जोन बनता जा रहा है. बता दें कि इसी जगह पर पिछले दिनों भाजपा नेता बास्को बेसरा के पुत्र एवं उसकी महिला साथी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी थी, जबकि उनका एक दोस्त गम्भीर रूप से घायल हुआ था. लोगों ने स्पीड ब्रेकर एवं स्थायी पुलिस चेक पोस्ट बनाये जाने की मांग की है.