चांडिल: सरायकेला- खरसवां जिले के चांडिल थाना अंतर्गत NH- 33 पर कांदरबेड़ा चौक के समीप एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई. हालांकि गनीमत रही कि इस हादसे में किसी को चोट नहीं लगी हैं.
बताया जा रहा है के कि कार में कुल सात लोग सवार होकर उड़ीसा से उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जा रहे थे. इस दौरान कांदरबेड़ा चौक पर मोड़ने के समय अनियंत्रित होकर कार सीधे डिवाइडर से टकरा गई और सड़क के बाएं तरफ जाकर पलट गई. बताया जा रहा है कि कार की रफ्तार तेज होने के कारण यह दुर्घटना हुई है.
दुर्घटना के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और कार को सीधा किया. वहीं, सूचना मिलते ही चांडिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की तफ्तीश में जुट गयी है. पुलिस ने कार को जप्त कर लिया है.
उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं सात लोग
कार में सवार सभी सात लोग उत्तरप्रदेश के प्रतापगढ़ के निवासी हैं. जो ओडिशा से लौट रहे थे. सभी ओडिशा से जमशेदपुर होकर उत्तर प्रदेश जा रहे थे इसी दौरान चांडिल के कांदरबेड़ा में दुर्घटना का शिकार हो गए. चालक अंशु कुमार सरोज ने बताया कि वे सभी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं और देश के अलग – अलग हिस्सों में जादू प्रदर्शन करते हैं. जादू खेल दिखाकर अपना रोजी- रोटी कमाते हैं.