चांडिल: शुक्रवार रात को चांडिल थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे आसनबनी और कांदरबेड़ा के बीच हुई ज्योति अग्रवाल हत्याकांड को अबतक रंगदारी मांगने के एंगल से देखा जा रहा था और पुलिस भी इसी एंगल से जांच कर रही थी, लेकिन ज्योति अग्रवाल हत्याकांड में अब नया मोड़ सामने आया है. हत्याकांड में बहुत ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है. मृतका ज्योति अग्रवाल के पिता प्रेमचंद अग्रवाल ने आज चांडिल थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने अपनी बेटी की हत्या का आरोप अपने दामाद तथा मृतका के पति रवि अग्रवाल के ऊपर लगाया है. शिकायत में घटना की उचित जांच की मांग की गई हैं.
विदित हो कि बीती रात करीब 9:30 बजे चांडिल थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे आसनबनी और कांदरबेड़ा के बीच अज्ञात हमलावरों ने अग्रवाल दंपत्ति के ऊपर गोली चलाई थी, जिसमें ज्योति अग्रवाल को गोली लगी थी. आनन- फानन में उसके पति रवि अग्रवाल उसे टीएमएच ले गए थे. जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. आज पुलिस की मौजूदगी में ज्योति अग्रवाल के शव का पोस्टमार्टम हुआ. इसके बाद बिष्टुपुर स्थित पार्वती घाट में अंतिम संस्कार किया गया. ज्योति अग्रवाल हत्याकांड को लेकर सरायकेला- खरसावां तथा पूर्वी सिंहभूम दोनों जिले की पुलिस संयुक्त जांच में जुटी हैं. शनिवार सुबह से देर रात तक दोनों जिला की पुलिस ने जांच की. हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के लिए दोनों जिला की पुलिस की एक संयुक्त एक टीम गठित किया गया है, जिसकी मोनिटरिंग दोनों जिले के पुलिस अधीक्षक कर रहे हैं. अबतक पुलिस हत्याकांड को रंगदारी के एंगल से जांच कर रही थी लेकिन ऐन वक्त पर मृतका के पिता द्वारा चांडिल थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस के कान खड़े हो गए हैं. पुल नेशनल हाईवे के विभिन्न स्थानों पर सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही हैं और हमलावरों की तलाश कर रही हैं. वहीं, घटना के समय मृतका के पति रवि अग्रवाल के मोबाइल नंबर के आसपास मौजूद रहे मोबाइल यूजर्स की जानकारी जुटाने के लिए तकनीकी सहायता ली जा रही हैं. जिस सक्रियता से पुलिस मामले की जांच कर रही हैं, इससे संभावना जताई जा रही हैं कि एक- दो दिन में हत्या की गुत्थी सुलझाने में पुलिस सफल हो जाएगी.
ज्योति हत्याकांड ने चार थाना क्षेत्र को जोड़ लिया
जमशेदपुर के सोनारी की रहने की ज्योति अग्रवाल हत्याकांड ने चार थाना क्षेत्र को शामिल किया है. मृतका ज्योति अग्रवाल सोनारी थाना क्षेत्र के आस्था हाईटैक की निवासी थी, जबकि वह अपने पति और दो बच्चों के साथ एमजीएम थाना क्षेत्र के बालीगुमा स्थित एक होटल में डिनर करने गई थी. एमजीएम थाना क्षेत्र से निकलकर अग्रवाल दंपत्ति चांडिल थाना क्षेत्र के टाटा- रांची नेशनल हाईवे होते हुए दोमुहानी होकर अपने घर जाना चाहते थे, इस बीच नेशनल हाईवे पर आसनबनी और कांदरबेड़ा के बीच अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटनास्थल चांडिल थाना क्षेत्र में आता है. जबकि, मृतका के पति रवि अग्रवाल प्लाईवुड के कारोबारी हैं, जिनका सीतारामडेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत भुइयांडीह चौक के समीप दुकान है. मृतका के पति रवि अग्रवाल के अनुसार बीते फरवरी माह में गुमनाम पत्र के माध्यम से उन्हें धमकी दी गई थी और 25 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई थी. इस संबंध में उन्होंने सीतारामडेरा थाना में शिकायत की थी. रवि अग्रवाल के अनुसार रंगदारी नहीं देने के कारण हमलावरों ने उन्हें गोली मारने का प्रयास किया था लेकिन वे बच गए और गोली उसकी पत्नी को लगी, जिससे उसकी मौत हो गई.