चांडिल/ Jagganath Chatarjee सोमवार को गांधी जयंती के अवसर पर तामोलिया के आस्था वैली में जन चेतना समिति के द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. रक्तदान शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि सरायकेला के जिला पंचायती राज पदाधिकारी सह डीटीओ शंकराचार्य सामद ने दीप प्रज्वलित कर किया.

विज्ञापन
जन चेतना समिति के संयोजक अजय कुमार ने कहा अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए जन चेतना समिति द्वारा ठंड के समय गरीबों के लिए कंबल बैंक का भी आयोजन किया जाता है. इस रक्तदान शिविर में कुल 63 यूनिट रक्त संग्रह किया गया. इस मौके पर संयोजक अजय कुमार, सचिव संतोष श्रीवास्तव, नवीन सिंह, कपाली ओपी प्रभारी संदीप चौहान, सुबीर सरकार, संतोष शर्मा, पिंकी महतो सहित कई लोग उपस्थित थे.

विज्ञापन