चांडिल/ Jagannath Chatterjee नौरंगराय सुर्यदेवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर रुचाप चंडिल मे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग शिविर का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के लगभग 600 भैया बहनों ने भाग लिया. कार्यक्रम का प्रारंभ योग प्रशिक्षक नीलरतन दत्त खां, विद्यालय के प्रधानाचार्य कुणाल कुमार, उप प्रधानाचार्य सुब्रत चटर्जी के द्वारा भारत माता पूजन करके किया गया.
सुब्रत चटर्जी के द्वारा योग के महत्व के संबंध में विस्तार से वर्णन किया गया. वर्तमान व्यस्तता और तनाव पूर्ण जीवन शैली मे योग ही एक मात्र ऐसा महाऔषधि है जो आपके जीवन को समृध्शाली बना सकता है.
विधार्थी जीवन मे अगर हम योग करते है तो मन में उसका बड़ा प्रभाव पड़ता है और मंदबुद्धि वाले भी तेजमय बुद्धि मे परिनत हो जाता है.
इस दौरान विद्यार्थियों को कपाल भाती, दंडासानं, मंडुकासंन, सूर्य नमस्कार सहित कई योगाभ्यास कराया गया. सभी को प्रतिदिन कम से कम 20 मिनट तक का योगाभ्यास करने की सलाह दिया गया.