चांडिल (Manoj Swarnkar) ईचागढ़ विधायक सविता महतो की पहल पर चांडिल अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ रंजीत लोहरा की अध्यक्षता में टोल प्लाजा के पदाधिकारियों के साथ एक बैठक की गई, जिसमें विधायक सविता महतो ने टोल प्लाजा के पदाधिकारी को निर्देश दिया कि ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र के सभी निजी वाहनों का टोल टैक्स नहीं यह सुनिश्चित करें.
उन्होंने कहा टोल के पदाधिकारी अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर उन वाहनों को चिन्हित करें. मौके पर चांडिल एसडीओ रंजीत लोहरा ने कहा कि शनिवार सुबह 11बजे से एक सप्ताह के लिए टोल कर्मियों का एक कैंप चांडिल अनुमंडल कार्यालय में लगाया जाएगा जिसमें ईचागढ़ विधान सभा के सभी निजी वाहनों को चिन्हित कर जीरो बैलेंस का एक फास्ट टैग लगाया जाएगा. जिसमें नि:शुल्क आवागमन होगा. इस मौके पर एसडीपीओ संजय कुमार सिंह, जिला परिषद सदस्य पिंकी लायेक, पूर्व जिला परिषद सदस्य ओम प्रकाश लायेक, झामुमो केंद्रीय सदस्य पप्पू वर्मा, गुरुचरण किस्कु, झामुमो नेता सुखराम हेम्ब्रम, विधायक के आप्त सचिव काबलू महतो, कृष्ण महतो आदि मुख्य रूप से मौजूद थे