चांडिल: सरायकेला- खरसावां जिले के चांडिल थाना अंतर्गत चांडिल बाजार डैम रोड अस्पताल के समीप अवैध स्क्रैप लदे दस चक्का ट्रक ने बिजली के तार को क्षति ग्रस्त कर दिया. आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रक को रोक दिया.
घटना बीती रात लगभग एक बजे के आसपास की बतायी जा रही है. चालक से पूछने पर केवल इतना बताया कि हाईवे किनारे से ट्रक को लोड किया है ओर गांगुडीह स्थित पंसारी स्टील में खाली करने जा रहे हैं. ग्रामीणों की मानें, तो घटना के एक घंटा के बाद पंसारी स्टील की ओर से तीन से चार युवक आए उनमें से रौनक नामक युवक ने धमकाते हुए ट्रक छोड़ने को कहा. ग्रामीणों ने बताया कि युवक द्वारा अंजाम भुगतने की चेतावनी दी गई और जबरन कंपनी के जेसीबी से ट्रक हटवाने लगा. तभी ग्रामीण आक्रोशित हो उठे और पहले बिजली दरूस्त करने की बात पर अड़ गए. ग्रामीणों ने बिजली विभाग के कनीय अभियंता और मिस्त्री को घटना को सूचना दी. जिसके बाद उन्होंने कहा ट्रक को रोक कर रखिए केस दर्ज होगा. इधर बीच सड़क पर ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने से स्कूल आने- जाने में बच्चो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. मालूम हो कि बीते रविवार को टास्क फोर्स ने चौका थाना क्षेत्र के अवैध टाल में छापामारी कर कोयला, आयरन ओर आदि जप्त करते हुए एक आरोपी को जेल भेजा था. माना जा रहा है कि पुलिस की दबिश दे ट्रक चालकों ने नए रास्ते का प्रयोग करना शुरू किया है बता दें कि चौका, चांडिल, और नीमडीह थाना क्षेत्र में स्क्रैप माफिया सक्रिय हैं और धड़ल्ले से बिरीगोडा, रामगढ़, आसनबनी, जायदा आदि जगहों पर अवैध कोयला, लोहा और स्क्रैप टाल संचालित हो रहे हैं. आखिर किसके संरक्षण में ये टाल संचालित हो रहे हैं यह जांच का विषय है.