चांडिल/Jagannath Chatterjee चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में अवैध कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है. इसमें से एक है अवैध लॉटरी का खेल. इस धंधे की लत से हर दिन लोगों के घरों में कलह बढ़ रही है. इस अवैध धंधे का शिकार सबसे ज्यादा दिहाड़ी मजदूर एवं रोज कमाने खानें वाले लोग हो रहें हैं.
अवैध लॉटरी का धंधा चांडिल, चौका, रघुनाथपुर में चरम पर है. रातों- रात करोड़पति बनने का लालच देकर युवाओं को दिशाहीन कर लॉटरी का अवैध कारोबार किया जा रहा है. चौक- चौराहों और गांव- गांव जाकर लॉटरी के एजेंट भोले- भाले लोगों को इसका शिकार बनाते हैं. पुलिस प्रशासन के मौन धारण करने से कई सवाल खड़े हो रहे हैं. पुलिस अवैध कारोबार को जड़ से खत्म करने का दावा कर रही है. वहीं पुलिस प्रशासन के नाकों तले अवैध धंधा व कारोबार फल- फूल रहा है. रांची- टाटा हाइवे पर कई अवैध टाल और कटिंग का धंधा चल रहा है. आखिर सवाल यह उठता है की किनके संरक्षण में यह अवैध कारोबार चल रहा है और पुलिस प्रशासन की नजर इन गैर कानूनी कारोबार पर क्यों नहीं पड़ रही है.