चांडिल: अनुमंडल क्षेत्र के ईचागढ़ में बालू- माफियाओं पर नकेल कसने की तमाम कोशिशों के बाद भी अवैध बालू का उठाव जारी है. बीती रात खनन विभाग ने अवैध बालू को लेकर सघन छापेमारी करते हुए अवैध बालू लदे चार हाइवा जब्त कर ईचागढ़ पुलिस को सौंप दिया है. वहीं आगे की कार्रवाई जारी है.


विज्ञापन
खान निरीक्षक समीर ओझा ने बताया कि उपायुक्त के निर्देश पर जिला खनन पदाधिकारी के निर्देशन में यह अभियान चलाया गया है. इस दौरान अवैध बालू के खनन, परिवहन और भंडारण को लेकर अनुमंडल के अलग- अलग क्षेत्रों में छापेमारी की गई है. जब्त वाहनों से बालू से सबंधित दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा गया है. उन्होंने बताया कि यह अभियान जारी रहेगा.

विज्ञापन