चांडिल/ Sumangal Kundu (Kebu) होटल राहुल पैलेस के सौजन्य से चांडिल बाजार में नियमित कचरा उठाव योजना का शुभारंभ किया गया. कचरा उठाव वाहन को गुरुवार की सुबह झामुमो के वरिष्ठ नेता सह होटल राहुल पैलेस के मालिक सुखराम हेम्ब्रम, चांडिल अनुमंडल अस्पताल के प्रभारी डॉ एचएस शेखर ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
इस दौरान सुखराम हेम्ब्रम ने बताया कि चांडिल बाजार में गंदगी का अंबार लगा रहता है. चांडिल बाजार से नियमित कचरा उठाव नहीं होने से बीमारियों का खतरा बना रहता है. इसी वजह से होटल राहुल पैलेस के सौजन्य से यह पहल की गई है, ताकि चांडिल बाजार को गंदगी से मुक्त कराया जा सके. उन्होंने व्यवसाइयों एवं आम लोगों से गंदगी न फैलाने और नियमित रूप से कचरा गाड़ी के माध्यम से कचरा निष्पादित करने की अपील की. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द चांडिल के चौक- चौराहों पर राहुल पैलेस के सौजन्य से निःशुल्क डस्टबिन लगाए जाएंगे ताकि चांडिल पूरी तरह से कचरा मुक्त हो सके. इस दौरान देवाशीष राय, बिद्युत दा, नीतीश दा, आशिष कुंडू, बुद्धेश्वर गोप, नन्दू गुप्ता, अधिवक्ता महेंद्र महतो आदि मौजूद थे.