चांडिल: आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव एवं बीते झारखंड विधानसभा चुनाव में ईचागढ़ सीट से एनडीए के उम्मीदवार रहे हरे लाल महतो भले ही चुनाव में जीत हासिल नहीं कर पाए हैं, लेकिन वे राजनीतिक मैदान में फिर एक बार रेस में आ गए हैं.
हाल के दिनों में हुए आजसू पार्टी के कार्यक्रमों में हरे लाल महतो अपने समर्थकों के साथ बढ़- चढ़कर भाग लेने पहुंचे थे. चुनाव हारने के बाद से ही क्षेत्र में भी सक्रिय हैं. वहीं, अब हेल्पलाइन नंबर जारी कर जनता को कई तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराने की घोषणा की है.
हरे लाल महतो ने बताया कि “जन सेवा ही लक्ष्य” सेवा केंद्र की शुरुआत की गई हैं, जिसके माध्यम से ईचागढ़ वासियों को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी. उन्होंने जानकारी देते हुए कहा है कि ” जन सेवा ही लक्ष्य” की ओर से ईचागढ़ वासियों को लगातार नि:शुल्क एम्बुलेंस, पेयजल टैंकर, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेलकूद में सहायता प्रदान किया जाता है लेकिन उसमें अब थोड़ा बदलाव लाया जा रहा है, जिससे जरूरतमंद लोगों को सुविधाओं का लाभ लेने में आसानी हो सके. हरे लाल महतो ने बताया कि अब से ईचागढ़ की जनता मोबाइल नंबर 9155339187 अथवा 9155319187 से संपर्क कर अपनी समस्याओं की जानकारी दे सकते हैं. जनता के समस्याओं का यथासंभव समाधान किया जाएगा. हरे लाल महतो ने बताया कि इन नंबर पर फोन कर जनता एम्बुलेंस, पेयजल टैंकर के अलावा पेंशन, राशन, बैंक, बिजली, चिकित्सा, शिक्षा, आधार कार्ड आदि से संबंधित सहायता का लाभ उठा सकते हैं. हरे लाल महतो ने कहा कि राजनीति में आने का उनका मूल उद्देश्य जनता की सेवा करना है.