चांडिल (Manoj Swarnkar) बरसात का मौसम आते ही चांडिल प्रखंड के खूंटी चांदनी चौक से मुसरीबेड़ा होते हुए हेंसाकोचा जाने वाली सड़क मार्ग पर खूंटी लैम्प्स के समीप संकीर्ण रास्ता दुर्घटना को आमंत्रित देने लगी है. यह रास्ता मुसरीबेड़ा, पलाशटांड, केदारडीह जाने का एकमात्र सड़क है. परंतु बंदोबस्ती मिले लोगों की कार्यशैली के चलते सड़क धीरे- धीरे पूरी तरह संकीर्ण हो गई है.
इन सभी गांव में दो पहिया वाहन को छोड़ एक भी चार पहिया वाहन नहीं जा सकती है. बता दें कि खूंटी लैम्प्स के समीप सरकारी जमीन पर कुछ लोगों को बंदोबस्ती में मकान बनाने के लिए जमीन दी गई है परंतु उन लोगों द्वारा धीरे- धीरे सड़क के ऊपर ही घर बना कर सड़क को संकीर्ण कर दिया गया है. वर्ष 2008 में राज्य के उपमुख्यमंत्री रहे सुधीर महतो ने ग्रेड वन रोड का निर्माण कराया था. जिसके बाद वर्ष 2013 में आईएपी योजना के तहत करीब डेढ़ करोड़ रुपए की लागत से कलावती बिल्डर द्वारा निर्माण किया जा रहा था, जिस समय बंदोबस्ती मिले लोगों ने सड़क निर्माण कार्य का विरोध किया और बनने नहीं दिया. जो अब तक अधूरा पड़ा हुआ है. कई बार स्थानीय प्रशासन को इस संबंध में आवेदन दी गई है, परंतु अब तक इस दिशा में ध्यान किसी ने नहीं दिया है. ना ही प्रशासन ने उक्त 200 फिट की संकीर्ण सड़क को बनाने के लिए ध्यान दिया. ना ही जनप्रतिनिधि ने समस्या पर नजर दिया है.