चांडिल/ Sumangal Kundu मंगलवार को चांडिल अनुमंडलीय अस्पताल में प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया. मेले का उद्घाटन विधायक सविता महतो, सिविल सर्जन डॉक्टर विजय कुमार, अनुमंडलीय अस्पताल के प्रभारी डॉ हांसदा आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इस दौरान कुल 265 मरीजों का निबंधन किया गया, जिसमें मुख्य रुप से नेत्र, शिशु, महिला एवं पुरुष रोग से संबंधित मरीजों ने अपना निबंधन कराया और विभिन्न स्थलों में जाकर जांच कराकर जरूरी दवाइयां भी ली.
सेनेटरी पैड वेडिंग मशीन का विधायक ने किया लोकार्पण
स्वास्थ्य मेले का आकर्षण का केंद्र अनुमंडल अस्पताल में सैनिटरी नैपकिन पैड वेंडिंग मशीन रहा जिसका लोकार्पण विधायक सविता महतो, सिविल सर्जन सहित अन्य अतिथियों ने किया. इसे नेतरहाट पूर्ववर्ती छात्र संगठन रांची एवं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया चांडिल शाखा द्वारा नोवा बंधु के सहयोग से लगाया गया है. विधायक सविता महतो ने कहा कि अनुमंडल के लिए यह पहला अनुभव है. अभी भी महिलाएं एवं युवतियां खासकर ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाएं इसको लेकर गंभीर नहीं है. इस वेडिंग मशीन में दो रुपये डालने पर एक पीस सेनेटरी पैड मिलेगा जिसे महिलाएं एवं युवतियां जरूरत के अनुसार ले सकती हैं. उन्होंने बताया कि इस तरह के वेडिंग मशीन जगह- जगह स्टॉल होने चाहिए, ताकि इमरजेंसी के दौरान छात्राओं एवं महिलाओं को इसका लाभ मिल सके. विधायक ने कहा कि सरकार के पहल पर हर प्रखंड में स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जा रहा है, जिससे समाज के अंतिम पंक्ति में बैठे लोगों को स्वास्थ्य सुविधा मिल सके. इस दौरान अनुमंडल स्तर के सभी चिकित्सक, स्वास्थ्य कर्मी एवं सहियायें मौजूद रहीं.
Reporter for Industrial Area Adityapur