चांडिल/ Sumangal Kundu (Kebu ) : कुकडू प्रखंड के इंचाडीह में शनिवार को कालीपद कुमार, डॉ धनंजय कुमार, चितरंजन कुमार एवं लेटेमदा में राम प्रसाद महतो श्रद्धांजलि दी गई. इस अवसर पर आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचकर श्रद्धांजलि देते हुए मृतकों के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की. इस अवसर पर हरेलाल महतो ने कहा कि राजनीतिक हिंसा के तहत 2009 के विधानसभा चुनाव में इन लोगों की हत्या कर दी गई थी. यह घटना ईचागढ़ विधानसभा के लिए काला दाग है.
उन्होंने कहा कि आजसू पार्टी ऐसे राजनीतिक हिंसा की निंदा करती हैं. आजसू पार्टी विचारों की राजनीति करती हैं, जनता के हक – अधिकार की लड़ाई लड़ती है. राजनीति में हिंसा को हम कभी भी स्वीकार नहीं कर सकते हैं. हरेलाल महतो ने ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के सभी राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि हर पार्टी के कार्यकर्ता को भाईचारे और प्रेम से राजनीति करनी होगी. जनता के हित में काम करने की जरूरत है, तभी क्षेत्र का विकास संभव है.
ज्ञात हो कि विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद 23 दिसंबर 2009 को पश्चिम बंगाल के सीमा पर कुकडू प्रखंड के इंचाडीह निवासी कालीपद कुमार, डॉ धनंजय कुमार, चितरंजन कुमार एवं लेटेमदा निवासी राम प्रसाद महतो तथा एक छात्र की हत्या कर दी गई थी। ये सभी मतगणना के बाद अपने घर लौट रहे थे। इस अवसर पर कुकडू प्रखंड अध्यक्ष अरुण महतो,सरत कुमार, दीना नाथ कुमार, विराष्पति महतो, राजू गोराई, योगेंद्र सिंह मुंडा,विष्णु महतो आदि मौजूद थे.