चांडिल/ Jagannath Chattarjee : सरायकेला-खरासावां जिले के नीमडीह प्रखंड के बांदु पंचायत अंतर्गत सालटांड़ में शुक्रवार को आजसू नेता हरेलाल महतो ने ग्रामीणों के साथ बैठक की. इस बैठक में हाथियों के प्रकोप से निजात पाने को लेकर चर्चा हुई. वहीं, हाथियों द्वारा किए जा रहे नुकसान से राहत पाने के लिए रणनीति तैयार की गई. इस दौरान हरेलाल महतो ने निजी स्तर से बांदु, सालटांड़, कादला, डूंगरी कुल्ही, शासनटांड़ आदि गांवों के लोगों को टॉर्च लाइट तथा पटाखे वितरण की.
हरेलाल महतो ने कहा कि विधानसभा के सदन में जंगली हाथियों के प्रकोप का मामला उठाया गया था. उन्होंने कहा कि सदन में विपक्षी सदस्यों ने हाथियों पर नियंत्रण का ठोस कदम उठाने की मांग की हैं, हो सकता है कि हेमंत सरकार को विपक्षी दलों की मांग को पूरा नहीं करना है. लेकिन जब हेमंत सरकार के समर्थक सदस्यों द्वारा भी यही मांग रखी गई, इसके बावजूद कोई पहल नहीं होना बहुत ही चिंताजनक है. इस मौके पर राजा राम महतो, पवित्र महतो, फूलचंद गोप, ग्राम प्रधान नेपाल महतो, टिका राम महतो, उपेन महतो, ज्योतिन मांझी, संतोष मांझी आदि मौजूद थे.