चांडिल/ Sumangal Kundu (Kebu) कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में बजरंग दल को पीएलएफआई के साथ जोड़ने और कर्नाटक में सरकार बनने पर बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने की बात घोषणा पत्र में कही है, जो कि अत्यंत दुर्भाग्य और द्वेषपूर्ण है. इसके विरोध मे विश्व हिन्दू परिषद् के जिला कोषाध्यक्ष संजय चौधरी की अगुवाई मे चांडिल विवेकानंद केन्द्र हनुमान मंदिर में विशाल सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ सह महाआरती का आयोजन किया गया.
विहिप कोषाध्यक्ष संजय चौधरी ने कहा कि कर्नाटक कांग्रेस के अलावा
कांग्रेस शासित राज्य राजस्थान, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, झारखंड तथा महाराष्ट्र में कुछ कांग्रेसी नेताओं ने एवं बिहार में अन्य जनता दल (यु) जैसे दल के नेता प्रतिबंध जैसे स्वर मे स्वर मिला रहे हैं, किन्तु राष्ट्रभक्त संगठन बजरंग दल पर लगे इन झूठे आरोपों का सर्वत्र विरोध भी हो रहा है.
बजरंग दल अनुशासित संगठनात्मक स्वरुप के लिए जाना जाता है. चौधरी ने कहा कि बजरंग दल का विरोध करने वाले नेताओ को नही दिखता है कि बजरंग दल पूरे देश भर में गौ रक्षा, कन्या रक्षा, रक्तदान शिविर, मठ मन्दिरो की रक्षा के साथ- साथ धर्मांतरण रोकने सहित अन्य सेवा कार्यो में लगे हुए हैं. सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ मे मुख्य रूप से नीलरतन खां, मनोज कुमार, चंदन, पिन्टू, रवि, सहित काफी संख्या में विहिप कार्यकर्ता एवं समाज के गणमान्य लोग उपस्तिथ थे.