चांडिल: थाना क्षेत्र के चिलगु के भुईयांडीह में क्रिसमस के मौके पर तीन दिवसीय मेला का आयोजन किया गया. इस मेले में केवल जुआ खेल का दृश्य देखा जा रहा है. टाटा – रांची एनएच से महज 100 मीटर की दूरी पर आयोजित इस मेले धड़ल्ले से जुआ खेल चल रहा है.


यूं कहें तो इस मेले का मूल उद्देश्य ही जुआ खेल है. पुलिस- प्रशासन को चुनौती देते हुए मेला कमिटी द्वारा मुर्गा पाड़ा तथा हब्बा- डब्बा में जुआ खेल करवाया जा रहा है. क्या बड़े, क्या युवा नाबालिग बच्चे सभी जुआ खेल में मग्न है. इधर, पिकनिक स्थलों पर विधि- व्यवस्था संभालने में पुलिस- प्रशासन व्यस्त है, इसका लाभ मेला कमिटी को मिल रही है. चांडिल डैम, जयदा, दलमा, सात नाला इत्यादि पिकनिक स्थलों पर पुलिस- प्रशासन के अधिकारी व्यस्त हैं. वहीं, मौके का लाभ उठाते हुए भुइयांडीह में मेला कमिटी द्वारा जमकर जुआ खेल करवाया जा रहा है.
Video

Reporter for Industrial Area Adityapur