चांडिल: चांडिल डैम रिसोर्ट में गोराई तेली परिवार समिति का मिलन समारोह का आयोजन समिति के केंद्रीय अध्यक्ष संजय गोराई की अध्यक्षता में आयोजित की गई. इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गोराई समाज के लोग शामिल हुए और वनभोज का आनंद लिया.
इस अवसर पर बच्चों के बीच बिस्किट प्रतियोगिता तथा महिलाओं के बीच म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता हुई. इसमें विजेता तथा उपविजेता को गोराई समाज की ओर से पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर मिलन समारोह को संबोधित करते हुए झारखंड आंदोलनकारी भुट्टो गोराई ने कहा कि समाज के लोगों में अंधविश्वास व्याप्त है, जिसे दूर किए बिना समाज की प्रगति नहीं हो सकती हैं. उन्होंने कहा कि समाज के लोगों को जागरूक होने की जरूरत है. राजनीतिक एवं सामाजिक भागीदारी सुनिश्चित करने की दिशा में काम करने की जरूरत है. इस मौके पर डॉक्टर इंद्रजीत गोराई ने कहा कि किसी भी कार्य में असंतुलन पैदा होने से कार्य सफल नहीं हो सकता है. उसी तरह से केवल लड़कों को उच्च शिक्षा दिलाने से समाज की उन्नति नहीं होगी, बल्कि लड़कों के बराबर लड़कियों को भी उच्च शिक्षा दिलाना होगा. इससे समाज के पुरूष और महिलाओं के बीच संतुलन बनेगा और समाज उन्नति के पथ पर आगे बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि वे कम संसाधन और आर्थिक तंगी से संघर्ष करते हुए आगे बढ़े हैं, लेकिन वर्तमान समय में समाज के अधिकांश सदस्यों की आर्थिक स्थिति ठीक है. ऐसे में अपने बेटियों को उच्च शिक्षा दिलाने में कोई परेशानी नहीं होगी. इस अवसर पर गोराई तेली परिवार समिति के अध्यक्ष संजय गोराई, संयोजक दिनेश गोराई, रूपेश गोराई, डॉ इंद्रजीत गोराई, झारखंड आंदोलनकारी भट्टो गोराई, सुकुमार गोराई, लखीचरण गोराई, डॉ अरूण चंद्र गोराई, डॉ चंद्रमोहन गोराई, लखिकांत गोराई, मंजू गोराई, सनातन गोराई, सुनील गोराई, आनंद गोराई, दिग्विजय गोराई, फुलचाँद गोराई, मनोज गोराई, जगदीश गोराई, कृष्णा गोराई, बनमाली गोराई आदि मौजूद थे.
Reporter for Industrial Area Adityapur