सरायकेला (Pramod Singh) चांडिल क्षेत्र के मौजा एतारकुआर की जंगल भूमि के लगभग 37.09 एकड़ भूमि पर एक 1000 एमवीए क्षमता के 400 एवं 220 केवी ग्रिड सब- स्टेशन का निर्माण किया जाएगा. इस संबंध में झारखंड ऊर्जा संचरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक कमलेश्वर कांत वर्मा में उपायुक्त को पत्र लिखकर बताया है कि झारखंड सरकार द्वारा झारखंड में अपने बिजली उत्पादन करने की दिशा में पतरातू विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड का गठन 74% एनटीपीसी एवं 26% राज्य सरकार का हिस्सा रखते हुए उपक्रम की स्थापना की है.
जिसके प्रथम चरण में 2400 मेगावाट बिजली का उत्पादन होना है. तथा उत्पादित बिजली को पूरे झारखंड प्रदेश में पहुंचाया जाना है. इसी क्रम में चांडिल क्षेत्र में एक 400/ 220 केवी 1000 एमवीए ग्रिड सब- स्टेशन का निर्माण कराया जाना है. बताते चलें कि चांडिल क्षेत्र में उक्त ग्रिड सब स्टेशन का निर्माण हो जाने से क्षेत्र में पर्याप्त मात्रा में विद्युत आपूर्ति प्राप्त हो सकेगी, और क्षेत्र को विद्युत आपूर्ति की समस्या से निजात मिल सकेगा.