चांडिल: सरायकेला जिले के निमडीह प्रखंड अंतर्गत झिमरी गांव में झारखंडी भाषा खतियानी संघर्ष समिति के बैनर तले सीएम हेमन्त सोरेन का पुतला दहन किया गया.


बता दें कि विधानसभा में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा दिए गए बयान के बाद से आदिवासी- मूलवासी खतियानधारी आक्रोशित हैं. आक्रोशित झारखंडी मूलवासी खतियान धारियों द्वारा सोमवार को झिमरी शहीद निर्मल महतो चौक में मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया. लोगो ने कहा मुख्यमंत्री का बयान उस वक्त आया, जब सम्पूर्ण झारखंडी अपना हक अधिकार, नौकरी, भाषा- माटी को बचाने के लिए खतियान आधारित स्थानीय नीति लागू करने के लिए सड़क पर संघर्ष कर रहें हैं.
बता दें कि मुख्यमंत्री ने सदन के अंदर कहा था “खतियान आधारित स्थानीय नीति नियोजन नीति लागू हो ही नहीं सकती है” उसके बाद से खतियानधारियों ने सीएम के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और पूरे राज्य में विरोध जारी है.
