चांडिल Report By Afroz Mallik ग्रामीण महिलाओं द्वारा सूखी लकड़ियां चुनने के मामले में चांडिल वन क्षेत्र के रेंजर शशि रंजन ने बताया कि निर्दोष ग्रामीणो पर किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा जांच की जा रही है जल्द दोषियों को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
![](https://indianewsviral.co.in/wp-content/uploads/2025/01/requirement-e1736423809960.jpeg)
बता दें कि अखबारों में छपी खबर को आधार बताकर बुधवार को ग्रामीणों ने एक बैठक की थी, जिसकी अध्यक्षता सामाजिक कार्यकर्ता बाबूराम सोरेन ने की. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा था कि यदि वन विभाग ग्रामीण महिलाओं पर सूखी लकड़ियां चुनने के मामले में किसी तरह की कार्रवाई करती है तो वन विभाग के अधिकारियों और कर्मियो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा. ग्रामीण माताएं- बहने जंगलों में सूखी लकड़ियां चुनने जाती हैं यह आदिवासियों का अधिकार है. ऐसे में यदि वन विभाग उनके खिलाफ कोई भी एक्शन लेता है तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे.
![](https://indianewsviral.co.in/wp-content/uploads/2023/07/inv1.png)