चांडिल: सरायकेला जिला के चांडिल थाना क्षेत्र के आसनबनी जंगल मे अचानक आग लग गई. जिसके कारण कई छोटे- छोटे पेड़- पौधों को नुकसान हुआ.
वही सूखी पत्तियों में लगी आग तेजी से फैल रही है. आग और धुएं के कारण जंगल में रहने वाले पक्षी झुंड बनाकर पलायन करते नजर आ रहे हैं. वहीं, वन विभाग के अधिकारी आग की खबर से बेफ्रिक हैं.
बता दे कि इस इलाके में हर साल पतझड़ के दौरान अक्सर आग लगती है. सूखे पत्तों और जंगलों से गिरी सूखी टहनियों के कारण आग तेजी से फैलती है. जिससे जंगल के पेड़- पौधों को काफी नुकसान उठाना पड़ता है. वैसे आग कैसे लगी, इसका पता नहीं चल पाया है.
माना जाता है कि मानवीय गतिविधियों और लापरवाही के कारण जंगलों में आग लगती है. हालांकि वन विभाग के अधिकारियों को जंगल मे आग न लगे, इसको लेकर अलर्ट रहने की जरूरत है.
विज्ञापन
विज्ञापन