चांडिल/ Sumangal Kundu (Kebu) दलमा वन्य प्राणी आश्रयणी के जंगलों में आग लगाने के आरोप में बीती रात को दो वाहन तथा उसमें रखे एक गैस सिलेंडर को वन विभाग के कर्मियों ने जप्त किया है. बताया जाता है कि बीती रात करीब 11 बजे माकुलाकोचा चेक नाका से एक महिंद्रा बोलेरो तथा मारुति इग्निस कार जबरन दलमा में प्रवेश किया था.
इस संबंध में रेंजर दिनेश चंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात को बोलेरो तथा इग्निस कार में सवार कुछ लोग जबरन दलमा में प्रवेश किया. इस दौरान चेकनाका में कार्यरत वन कर्मियों एवं नाइट गार्ड द्वारा उन्हें रोकने का प्रयास किया गया था लेकिन उन्होंने वन कर्मियों एवं नाइट गार्ड के साथ धक्का- मुक्की की और जबरन दलमा के जंगलों में प्रवेश कर लिया. इसके बाद उन वाहनों की तलाशी अभियान चलाया गया. रेंजर ने बताया कि सोमवार तड़के बांधडीह चेकनाका के समीप दोनों वाहन खड़े पाए गए और उनमें सवार कुछ लोग जंगल में आग लगा रहे थे. वन कर्मियों को देखकर सभी बदमाश जंगलों में छिप गए. इसके बाद वन कर्मियों ने दोनों वाहन की जांच की, जिसमें एक गैस सिलेंडर पाया. सिलेंडर में बर्नर भी लगी हुई हैं. वहीं, वन कर्मियों ने जंगल की आग बुझाई.
वन विभाग की ओर से महिंद्रा बोलेरो संख्या JH 05 DA 8877 तथा मारुति इग्निस संख्या JH 05 BU 0940 तथा उसमें बरामद गैस सिलेंडर को जप्त कर लिया गया है. वहीं, दोनों वाहन मालिक जमशेदपुर के डोरकासाई निवासी दीन दयाल भकत तथा जोजोबेड़ा निवासी वीरेंद्र कुमार के नाम पर मामला दर्ज कर लिया है. रेंजर दिनेश चंद्रा ने बताया कि प्रायः दलमा के जंगलों में आग लगने की घटना सामने आती हैं, जिसमें क्षेत्र के स्थानीय लोगों को दोषी ठहराने का प्रयास किया जाता है. जबकि, इस मामले में स्थानीय लोगों की कोई भूमिका नहीं है.