चांडिल/Jaganath Chatarjee प्रखंड के भादुडीह पंचायत के एआरसी जारियाडीह द्वारा आयोजित एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता में चांडिल के पूर्व जिला परिषद सह झामुमो नेता ओमप्रकाश लायेक शामिल होकर विजेता टीम को पुरस्कार वितरण किया. ओमप्रकाश ने कहा हमारे इस क्षेत्र के खिलाड़ियों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. खिलाड़ियों को उचित मंच देने की जरूरत है. इस प्रतियोगिता में वनडीह प्रथम एवं बाबू स्पोर्टिंग द्वितीय स्थान प्राप्त किया.

विज्ञापन

विज्ञापन