चांडिल/ Jagannath Chatterjee कुकड़ू प्रखंड के विस्थापित गांव कुमारी में दो जंगली हाथियों की वजह से हुए आगजनी का जायजा लेने बुधवार को विधायक सविता महतो और एसडीओ शुभ्रा रानी प्रभावित गांव पहुंची और पीड़ितों से मिलकर उनके नुकसान का आंकलन कर उन्हें हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया.
विदित हो कि बीती रात दो हाथियों द्वारा खाने के लिए घर में रखे अनाज से भरे बोरियों को निकालने के दौरान शॉर्ट सर्किट हो गया था. जिससे पुआल से बने आठ घर जलकर खाक हो गए. मंगलवार की शाम दो जंगली हाथी कुमारी गांव के पास डेरा जमाए हुए थे. जिसको लेकर गांव के आठ घरों के लोग घर में ताला लगाकर पास के प्राथमिक विद्यालय में सोने चले गए थे. रात्रि करीब 11 बजे दोनो जंगली हाथी कुमारी गांव पहुंचे और घान से भरे बोरी को घर से खींचने लगे. इसी दौरान स्वीच बोर्ड टूट कर गिर गया उसी वक्त लाईन भी आ गई, जिससे शॉर्ट सर्किट हुआ और देखते ही देखते आठों घरों में आग लग गई. जानकारी के अनुसार कुमारी गांव के प्रेम चाँद महतो, संतोष महतो, बिनोद महतो, धर्मु महतो, सुनील महतो, मनोज महतो, बिरेन महतो, जितेंद्र नाथ महतो का घर जलकर नष्ट हो गया हैं.
घटना की जानकारी मिलने के बाद एसडीएम शुभ्रा रानी विधायक सविता महतो हाथी प्रभावित कुमारी गांव पहुंचे तथा नुकसान का आंकलन करते हुए पीड़ित परिवारों को जरुरत के सामान एवं आर्थिक सहयोग किया. एसडीएम शुभ्रा रानी ने वन विभाग से पिड़ित परिवार को मुआवजा राशि देने का निर्देश दिया. विधायक सविता महतो ने आपदा राहत के तहत एवं वन विभाग से पीड़ित परिवारों को हर संभव सहयोग दिलाने का भरोसा दिलाया. दोपहर तक दोनों हाथी गांव से मात्र 200 मीटर की दूरी पर डेरा जमाए हुए थे.