सरायकेला: चांडिल क्षेत्र में हाथियों का प्रकोप बदस्तूर जारी है. ग्रामांचलों में रात के अंधेरे में जहां हाथी जान व माल की क्षति कर रहे हैं वहीं, अब दिन के उजाले में भी आबादी वाले क्षेत्रों में घुमने लगे हैं. बुधवार की सुबह भी दो दांत वाला एक हाथी चांडिल डैम में विचरण करता हुआ देखा गया.


झुंड से बिछड़ा हाथी बोराबिंदा गांव की ओर से निकलने वाली सड़क से चांडिल- मुखिया होटल सड़क पर निकला. इसके बाद अपने धुन में चांडिल डैम की ओर बढ़ने लगा. डैम पहुंचने से पहले डैम के नीचे सुवर्णरेखा नदी में काफी देर तक जल क्रीड़ा किया. ठंडे पानी में मौज मस्ती की. इसके बाद डैम के ऊपर चढ़ गया. ऊपर चढ़ने के बाद हाथी बेरियर को तोड़कर नौका विहार स्थल तक पहुंचा. कुछ देर तक इधर- उधर घूमने के बाद हाथी वापस जंगल की ओर चला गया.
आप भी देंखें video

Reporter for Industrial Area Adityapur