चांडिल Manoj Swarnkar चांडिल प्रखंड के रामगढ़ गांव में बीती देर रात एक जंगली हाथी ने जमकर उत्पात मचाया. जिसमें शत्रुघ्न सिंह का घर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ है.

विज्ञापन
वैसे गनीमत रही कि किसी इंसानी जान की क्षति नहीं हुई है. जंगली हाथी ने उत्पात मचाने के बाद विद्यालय भवन का खिड़की व दरवाजा तोड़कर कमरे में रखा मध्यान्ह भोजन के लिए चावल को निवाला बनाया. ग्रामीणों ने बताया कि जंगली हाथी की संख्या एक है जो नजदीक के जंगल में डेरा जमाये हुए है. रात में जंगली हाथी को ग्रामीणों मशाल जलाकर व पटाका फोड़कर काफी मशक्कत से भागया.

विज्ञापन