चांडिल/ Sumangal Kundu अनुमंडल क्षेत्र के दलमा जंगल की तराई में बसे आदिवासी बाहुल्य गांव में पिछले छः दिनों से बिजली गुल है. साथ ही भीषण गर्मी में जनजीवन अस्तवस्त हैं. जिससे बच्चों की पढ़ाई- लिखाई में भी बुरा असर पड़ रहा है.
विज्ञापन
बता दें कि आसनबनी पंचायत एदेलबेडा गांव में आंधी की वजह से 11 हजार वोल्ट का पोल गिर गया था. जिससे इलाके में विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई है. ग्रामीणों ने कई बार चांडिल बिजली विभाग के पदाधिकारियों को सूचना दिया. मगर विभागीय अधिकारियों ने अबतक सुध नहीं ली है. पारंपरिक ग्राम प्रधान मान सिंह मार्डी ने कहा कि सभी संबंधित पदाधिकारियों को मौखिक, व्हाट्सएप एवं दूरभाष के जरिये सूचना दी गई है, बावजूद इसके अबतक कोई पहल नहीं की गई है, जिससे ग्रामीणों में नाराजगी है.
विज्ञापन