चांडिल/ Sumangal Kundu प्रखंड के हुमीद स्थित दयावती मोदी पब्लिक स्कूल में पढ़ाई करने वाले इंटरमीडिएट (11 वीं एवं 12 वीं) के विद्यार्थियों को एक्सपर्ट शिक्षकों द्वारा विभिन्न विषयों की शिक्षा दी जाएगी. आज स्कूल परिसर में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में प्रिंसिपल सम्पा बनर्जी ने जानकारी दी कि सीबीएसई मान्यता प्राप्त दयावती मोदी पब्लिक स्कूल (डीएमपीएस) में इंटरमीडिएट के बच्चों को विषय वस्तु
एक्सपर्ट को सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. इसकी तैयारी पूरी हो चुकी हैं.
प्रिंसिपल ने कहा कि समय की मांग और जरूरत को देखते हुए प्रबंधन की ओर से यह निर्णय लिया गया है. डीएमपीएस पिछले 26 वर्ष से विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण एवं तकनीकी शिक्षा देने का काम कर रही हैं. अब एक्सपर्ट सुविधा के तहत जमशेदपुर के अनुभवी शिक्षकों को नियुक्त किया गया है. अनुभवी शिक्षकों द्वारा इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों को गणित, रसायन शास्त्र, जीव विज्ञान, भौतिक विज्ञान जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विशेष क्लास कराया जाएगा. दैनिक कक्षाओं के अलावा उपरोक्त विषयों की अलग से तैयारी कराई जाएगी. प्रिंसिपल सम्पा बनर्जी ने बताया कि इन दिनों स्कूल में पढ़ाई करने वाले विद्यार्थी को अलग से बाहर कोचिंग करना पड़ता है लेकिन डीएमपीएस में एक्सपर्ट क्लास की पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों को बाहर कोचिंग करने की जरूरत नहीं होगी.