चांडिल/ Afroz Mallik सरायकेला जिले के चांडिल थाना क्षेत्र के कपाली टीओपी के डोभो डेम में जमशेदपुर के दो युवकों की डूबने से मौत हो गई है. मृतकों में एक गोलपाड़ी का आशीष कुमार सिंह एवं दूसरा गोलमुरी का अमरजीत कुमार सिंह है. घटना के बाद परिजनों में मातम छा गया है. इधर सूचना मिलते ही चांडिल पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है.


मिली जानकारी के अनुसार चार युवक एक कार में सवार होकर डोबो पहुंचे थे. यहां नहाने के क्रम में चारों डूबने लगे. दो दोस्त किसी तरह से बचने में सफल रहे, जबकि आशीष कुमार सिंह और अमरजीत गहरे पानी में चला गया और डूब गया. स्थानीय लोगों ने किसी तरह से दोनों को बाहर निकाला और टाटा मुख्य अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.
इधर घटना की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने टीएमएच में ईलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा भी किया. परिजनों ने बताया कि जब वह पहुंचे तो उन्हें उनके बच्चों से मिलने नहीं दिया गया. चारों प्राइवेट जॉब करते हैं. कल उन्हें वैष्णो देवी जाना था. घटना के बाद दोनों दोस्त फरार हो गए हैं. उन्होंने हत्या की आशंका जताई है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
