चांडिल/ Manoj Swarnkar गुरुवार को एआईडीएसओ सिंहभूम कॉलेज कमेटी की ओर से कॉलेज में बोनाफाइड सर्टिफिकेट के नाम पर 50 रुपए अवैध वसूली के खिलाफ कैंपस में प्रदर्शन सह कॉलेज प्राचार्य डॉ. सरोज कुमार कैबर्त को ज्ञापन सौंपा गया.
विज्ञापन
ज्ञापन के माध्यम से इनके द्वारा बोनाफाइड सर्टिफिकेट के नाम पर ₹50 की अवैध वसूली बंद करने की मांग की गई. साथ ही वैसे स्टूडेंट्स जिनसे 50 रुपए लिए गए हैं उन्हें तत्काल वापस किए जाने की मांग की. उन्होंने मांग किया कि अगर मांगे पूरी नही होती है तो एआईडीएसओ छात्र संगठन की ओर से जोरदार आंदोलन किया जायेगा.
प्रदर्शन में पार्टी के जिला सचिव बिशेश्वर महतो, जिला कोषाध्यक्ष प्रभात कुमार महतो, राहुल महतो, राजा प्रमाणिक, चेतन सिंह, राजा पोद्दार, दीपक महतो, गोकुल, मधुसूदन, आदि उपस्थित थे.
विज्ञापन