CHANDIL आजसू केंद्रीय कमेटी सदस्य हरेलाल महतो ने बीती रात चौका थाना अंतर्गत घाट दुलमी में फुटबॉल मैच के बाद आयोजित बूगी- वूगी कार्यक्रम के दौरान गोली चालन की घटना में मारे गए आजसू नेता सुबोध सिंह सरदार के हत्यारों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है.
आजसू नेता हरेलाल महतो ने घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा है, कि अपराधियों ने पार्टी के एक जुझारू और ईमानदार कार्यकर्ता की हत्या कर डाली. यह पार्टी के साथ मेरी निजी क्षति है. पार्टी के मातकमडीह पंचायत अध्यक्ष सुबोध सिंह सरदार की हत्या से आजसू परिवार मर्माहत है. अपराधियों द्वारा किए गए इस कायराना हरकत की निंदा करता हूं. लोकतंत्र में हिंसा की कोई जगह नहीं है.
आजसू पार्टी पुलिस प्रशासन से मांग करती हैं कि अविलंब हत्यारों को गिरफ्तार करें और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाएं. उन्होंने घटना की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है. उन्होंने आजसू कार्यकर्ता के हत्या के पीछे कौन है, इसका खुलासा पुलिस से जल्द से जल्द करने की मांग की है. साथ ही मारे गए आजसू नेता के परिजनों को उचित मुआवजा देने की भी मांग की है. श्री महतो ने दु:ख की इस घड़ी में आजसू परिवार को पीड़ित परिवार के साथ खड़ा होने की बात कही.
बता दें कि बीती रात फुटबॉल मैच के बाद बूगी- वूगी कार्यक्रम के दौरान मंच पर बैठे आजसू नेता सुबोध सिंह सरदार पर गोलियां चलाई गई थी. जिसके बाद आनन- फानन में उन्हें टाटा मुख्य अस्पताल ले जाया गया था. जहां उनकी मौत हो गई थी. बताया जा रहा है, कि सुबोध सिंह सरदार की मौत गैंगवार के कारण हुई है. हालांकि पुलिस इस मामले में अभी कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं है. मामले की तफ्तीश जारी है.