चांडिल (Afroz Mallik) सरायकेला- खरसावां जिला के चांडिल वन प्रमंडल स्थित दलमा वन्य प्राणी आश्रयनी में जंजीरों में बंधी हथिनी रजनी और चंपा के रिहाई और उनके भोजन का ब्यौरा सार्वजनिक करने की मांग को लेकर संयुक्त ग्राम सभा की ओर से सोमवार को शहरबेड़ा से लेकर मकुलाकोचा तक पदयात्रा निकाली गई.
इस दौरान ग्रामीणों ने हाथों में बैनर- तख्ती- पोस्टर के अलावा पारंपरिक हथियार लेकर वन विभाग को स्पष्ट संदेश देते हुए कहा कि यदि वन विभाग रजनी और चंपा के भोजन का ब्यौरा सार्वजनिक नहीं करती है, तो संयुक्त ग्रामसभा सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करेगी. झारखंड के आदिवासी जल- जंगल- जमीन के अलावा यहां के वन्य प्राणियों के रक्षा को लेकर संकल्पित है.
बता दें कि विगत कई दिनों से संयुक्त ग्राम सभा द्वारा हथिनी रजनी और चंपा के गिरते स्वास्थ्य को लेकर बैठक कर दोनों की रिहाई की मांग किया जा रहा है. लोगों का आरोप है कि वन विभाग दोनों हथिनियों के लिए मिलने वाले अनाज की राशि को हड़प रहा है, जिससे आए दिन दोनों हथिनियों के स्वास्थ्य में गिरावट हो रही है. इस दौरान दलमा और आसपास के दर्जनों गांव के ग्रामीण और स्थानीय प्रबुद्धजन एवं समाजसेवी मौजूद रहे. सभी ने एक सुर में दोनों हथिनियों की रिहाई की मांग उठाई.