ईचागढ़ के विधायक सविता महतो के मौजूदगी में शुक्रवार रात नो बजे के करीब चांडिल डेम का एक रेडियल गेट खोला गया. जानकारी देते हुए विधायक ने बताया, कि लगातार हो रहे बरसात से चांडिल डैम का जलस्तर बढ़कर 181.55 मीटर पर पहुंच गया. जिससे कई विस्थापित गांवों में डैम का पानी घुस गया. वहीं विधायक ने डैम का जलस्तर बढ़ते देख रांची स्थित मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास पहुंची. मुख्यमंत्री के दिल्ली में रहने के कारण उनसे फोन पर बात कर विस्थापित गांव की जानकारी दी. वही मुख्यमंत्री ने मामले को गंभीरता से लेते हुए विभागीय अधिकारियों को निर्देश देकर चांडिल डैम का जलस्तर कम करने को कहा. वही विधायक ने मुख्य सचिव सुखदेव सिंह एवं जल संसाधन विभाग के सचिव प्रशांत भूषण से बात कर मामले की जानकारी दी. जिसके बाद चांडिल डैम का सात नंबर रेडियल गेट को हाफ मीटर खोल दिया गया. मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी रंजीत लोहरा, झामुमो केंद्रीय सदस्य काबलु महतो आदि उपस्थित रहे.
Exploring world