चांडिल Manoj Swrankar आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो ने सुवर्णरेखा बहुउद्देश्यीय परियोजना के अधिकारियों को डैम का जलस्तर ना बढ़ाने की चेतावनी दी है. प्रेस विज्ञप्ति जारी कर आजसू नेता हरेलाल महतो ने कहा है कि पिछले साल की तरह यदि इस साल भी चांडिल डैम में 180 मीटर से अधिक जल भंडारण हुआ और विस्थापित परिवारों का घर डुबोया जाएगा तो सुवर्णरेखा बहुउद्देश्यीय परियोजना के अधिकारियों के विरुद्ध सर्वोच्च न्यायालय जाएंगे.
हरेलाल महतो ने कहा है कि पिछले साल विभाग ने विस्थापितों को बिना पूर्व सूचना देकर रातों रात सैकड़ों घरों को डैम के पानी से डुबोया था. हजारों लोग परेशानी में रहे. किसानों के अनाज नष्ट हुए थे. घरों के कागजात और अन्य सामानों का नुकसान हुआ था. विभाग की यह करतूतें पूरी तरह से अमानवीय है. किसी भी इंसान को सुनियोजित ढंग से प्रताड़ित करना मानवाधिकार का हनन है. इसलिए यदि इस साल भी ऐसा हुआ तो विभाग के अधिकारियों के खिलाफ सर्वोच्च न्यायालय में याचिका दायर कराएंगे. हरेलाल महतो ने कहा है कि पिछले साल हेमंत सरकार और स्थानीय प्रशासन ने षड्यंत्र के तहत उन्हें जेल में डाल दिया था, जिसके कारण विस्थापितों के लिए कोई कदम नहीं उठा पाए थे, लेकिन इस साल निश्चित तौर पर विस्थापितों के हक अधिकार के लिए लड़ाई लड़ेंगे. हरेलाल महतो ने कहा कि वर्तमान हेमंत सरकार ने विस्थापितों के साथ धोखा देने का काम किया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का चुनावी घोषणा था कि सरकार में आते ही विस्थापन आयोग का गठन करेंगे लेकिन सरकार बने तीन साल होने चला है लेकिन आजतक आयोग गठन की दिशा में कोई पहल नहीं हुई.