चांडिल: दिसंबर माह के दूसरे रविवार को चांडिल डैम पर्यटकों से गुलजार रहा. यहां बड़ी संख्या में पर्यटकों की भीड़ उमड़ी थी. झारखंड के विभिन्न जिलों के साथ- साथ पश्चिम बंगाल, ओड़िशा, छत्तीसगढ़ आदि राज्यों के लोग रविवार को पिकनिक मनाने पहुंचे थे. पर्यटकों की भीड़ के साथ डैम के चारों ओर वाहनों की लंबी कतार देखने को मिली.
वहीं, नौका विहार में बोटिंग करने वाले पर्यटकों का तांता लगा रहा. इस रविवार की भीड़ को रिकॉर्डतोड़ भीड़ माना जा रहा है. नौका विहार संचालन समिति का कहना है कि दिसंबर माह के दूसरे रविवार को इतनी बड़ी संख्या में पर्यटकों की भीड़ जुटने की संभावना नहीं थी. पिछले दस साल से इतनी भीड़ नहीं हुई थी जो इस रविवार को देखने को मिला. समिति का अनुमान है कि क्रिसमस और अंग्रेजी नववर्ष को इससे भी अधिक पर्यटक आएंगे. बताया जा रहा है कि नौका विहार में वोट की संख्या कम होने के कारण रविवार को अधिकांश लोगों को बोटिंग का आनंद लेने का मौका भी नहीं मिला. वहीं, स्थानीय होटलों में भी खचाखच भीड़ देखने को मिली. भीड़ को नियंत्रित करने में पुलिस कर्मियों, संचालन समिति, पार्किंग कर्मचारियों के पसीने छूट गए. रविवार सुबह से जो पर्यटकों भीड़ रही शाम तक उतनी ही भीड़ देखने को मिली.
परिवारों को भाया माइक और शराब पर प्रतिबंध
चांडिल डैम में पिकनिक मनाने अथवा घूमने के लिए आए परिवारों ने चांडिल डैम संचालन समिति की सराहना की. कई परिवारों से बातचीत में पता चला कि चांडिल डैम क्षेत्र में शराब के सेवन एवं माइक बजाने पर प्रतिबंध लगाये जाने से काफी शांतिपूर्ण ढंग से उन्होंने पिकनिक मनाया. वहीं, पुलिस तथा संचालन समिति के कार्यकर्ताओं की सक्रियता के कारण किसी भी तरह की छेड़खानी अथवा असामाजिक तत्वों के अड्डेबाजी भी देखने को नहीं मिली. इससे परिवार के साथ घूमने आए पर्यटकों को काफी राहत मिली.
Reporter for Industrial Area Adityapur