चांडिल : बीते 7 मार्च को आसनबनी पंचायत के फदलोगोड़ा मे दलमा जा रहे असमाजिक तत्त्वों द्वारा स्थानीय युवक कृष्णा सिंह मुंडा को चाकू से मारकर घायल कर दिया गया था. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी दलमा पहाड़ की ओर भाग गए थे. वहीं घायल कृष्णा को इलाज के लिए टीएमएच में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है. इधर, घटना के बाद से ही ग्रामिणों में आक्रोश है. मामले को लेकर रविवार को फदलोगोड़ा स्कूल मैदान में ग्रामिणों ने एक बैठक की जिसमें जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि ओम लायक, पंचायत समिति सदस्य माधबी सिंह, दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष शंकर महतो समेत सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.
बैठक में निर्णय लिया गया कि अब से शिवरात्रि के दौरान रात में पुलिस बल तैनात किया जाए और मंदिर जाने वालों का बैग चेक किया जाए. इसके अलावा हुड़दंग करने वालों पर विशेष नजर रखा जाए. बता दे कि 7 मार्च को आसमाजिक तत्वों ने कृष्णा मुंडा को घायल कर दिया था. दूसरे दिन सुबह गाँव के कुछ युवकों ने वापसी के दौरान युवकों को पकड़ा तो दोबारा कृष्णा गोराई और चुनु माझी को चाकू से मार कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया गया.