चांडिल/ Sumangal Kundu ( Kebu ) : सरायकेला-खरसावां जिले के ईचागढ़ थाना क्षेत्र के बांकसाई गांव निवासी दलित महिला वुधी कालिंदी ने ईचागढ़ गांव निवासी गजानंद साहु के उपर उसके पति देवी कालिंदी के साथ मारपीट करने, पुत्र अमर कालिंदी को जान से मारने एवं उसको जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए ईचागढ़ थाना में लिखित शिकायत की है. लिखित आवेदन पत्र में बताया गया है कि उसके पति को सुनाई नहीं देता है जिससे वे काफी कमजोर है. 1994 में पति ने गजानंद साहु से पांच हजार रुपए उधारी लिया था. उस समय से पति का वेतन गजानंद साहु द्वारा गलत तरीके से निकासी 2023 तक करते आ रहा है.
वूधी कालिंदी ने चांडिल में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर कहा कि हमलोग सुवर्णरेखा परियोजना के विस्थापित है. पति झारखंड सरकार में सिंचाई विभाग में चतुर्थ वर्ग के कर्मचारी है और दलित परिवार से आते हैं. 10 नवंबर को ईचागढ़ थाना में लिखित आवेदन दिया गया है लेकिन आज तक कारवाई नहीं हुआ. इसलिए 23 नवंबर को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चांडिल को फिर से लिखित आवेदन दिया गया है.
इस पत्र में लिखा गया है कि अगर 10 दिन के अंदर गजानंद साहु के उपर जांच करते हुए कानूनी कार्रवाई नहीं किया गया तो चांडिल के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय के सामने सपरिवार अनिश्चितकालीन धरना देंगे. इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता कार्तिक कुमार कालिंदी, अमर कालिंदी उपस्थित थे.