चांडिल/ Bipin Varshney ज़िला विधिक प्राधिकार के सचिव के निर्देश पर सोमवार को बाल कल्याण समिति सरायकेला द्वारा एक टीम गठित कर चौका बाज़ार एवं चांडिल में दुकानों और वाणिज्यक प्रतिष्ठानों में बाल मजदूरी कराते हुए कुछ दुकानदारों को पकड़ा गया. वहीं दुकानदारों को बॉन्ड भरवा कर कड़ी चेतावनी दी गयी कि दुबारा पकड़े जाने पर कानूनी कारवाई की जाएगी.
विज्ञापन
बाल कल्याण समिति द्वारा मामला दर्ज कर बच्चों को उसके अभिभावक के सुपुर्द कर दिया गया. रेस्क्यू टीम में बाल कल्याण समिति सरायकेला के सैयद आयाज़ हैदर एवं बीना रानी महतो, युवा संस्था के मुकेश कुमार पांडेय, डालसा के पीएलवी सुखरंजन कुमार, विष्णु महतो, बिट्टू प्रजापति और चौका थाना एवं रासुनिया पंचायत के मुखिया शामिल थे.
विज्ञापन