चांडिल/ Sumangal Kundu (Kebu) बुधवार को प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला- खरसावां के चांडिल इकाई की ओर से चांडिल अनुमंडल के पत्रकारों ने शोक सभा आयोजित कर दिवंगत पत्रकार शेख अलाउद्दीन को श्रद्धांजलि अर्पित की. इसकी अध्यक्षता कार्यकारी अध्यक्ष सुमंगल कुंडू (केबु) ने की. शोक सभा में चांडिल अनुमंडल के पत्रकारों ने दिवंगत पत्रकार शेख अलाउद्दीन के पत्रकारिता का बखान किया. वहीं, सभी ने अपने अनुभव साझा किए. बताया गया कि शेख अलाउद्दीन लंबे समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में रहकर अनेकों लोगों को न्याय दिलाने का काम किया था. वयोवृद्ध पत्रकार शेख अल्लाउद्दीन ने विभिन्न अखबारों में अपना योगदान दिया है, इस दौरान जनमुद्दों को प्राथमिकता देते हुए खबर लिखते थे.

इस अवसर पर चांडिल अनुमंडल के पत्रकारों ने दिवंगत पत्रकार शेख अलाउद्दीन के चित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित की. वहीं, दिवंगत पत्रकार की आत्मा की शांति के लिए एक मिनट का मौन रखा. इस दौरान पत्रकारों ने जिला प्रशासन से शेख अलाउद्दीन के परिजनों को उचित मुआवजा तथा सम्मान देने की मांग की है. वहीं, राज्य सरकार तथा प्रशासन से पत्रकारों की सुरक्षा और सम्मान सुनिश्चित करने की मांग है.
बता दें कि मंगलवार को दर्दनाक सड़क हादसे में सरायकेला के वरिष्ठ पत्रकार शेख अलाउद्दीन गंभीर रूप से घायल हुए थे, इसके बाद टीएमएच जमशेदपुर में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी. पत्रकार शेख अलाउद्दीन की मौत से पूरे जिले के पत्रकारों में शोक की लहर है. इस मौके पर सुधीर गोराई, दिलीप कुमार, प्रकाश सिंह, सुदेश सिंह, खगेन महतो, विश्वरूप पांडा, फणी भूषण टुडू, कल्याण पात्र, शंभु सेन, कांग्रेस महतो, जगन्नाथ चटर्जी, परमेश्वर साव आदि मौजूद थे.
