चांडिल/Jagannath Chatterjee सोमवार की शाम को पिक अप वैन की धक्के से कांदरबेड़ा निवासी मृतक 25 वर्षीय युवक गणेश सोरेन के परिजनों ने एनएच 33 आसनबनी स्थित यशिका फैसिलिटी एंड मैन पावर सोल्यूशन प्राईवेट लिमिटेड कंपनी के गेट को मुआवजा की मांग को लेकर घंटों जाम कर दिया.
मालूम हो कि मृतक सोमवार की शाम को कंपनी से काम कर अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान पीछे से JH 05CD- 2542 पिकअप वैन ने पीछे से टक्कर मार दी थी. जहां एमजीएम अस्पताल में उसकी मौत हो गई थी. चांडिल के पूर्व जिला परिषद सदस्य सह झामुमो नेता ओमप्रकाश लायेक ने मृतक के परिजनों को मुआवजा दिलाने को लेकर कंपनी प्रबंधन से वार्ता किया. कंपनी प्रबंधन की ओर से मृतक के आश्रित को ढाई लाख का मुआवजा राशि एवं उनके आश्रित को एक नौकरी तथा कागजी प्रक्रिया होने के बाद इंस्योरेंस के पांच लाख रुपए देने की बात पर सहमति बनी.
बताया जाता है कि मृतक गणेश सोरेन की दो वर्ष पूर्व शादी हुई है. उसे एक वर्ष की एक बैटी है. मौत के बाद उनकी पत्नी और परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल है. इस वार्ता में स्थानीय मुखिया बिदु मुर्मू, चांडिल के पूर्व उप प्रमुख प्रबोध उरांव, दिलीप महतो सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे.
Reporter for Industrial Area Adityapur