चौका: पुलिस ने दस लाख रंगदारी मांगने के आरोप में पश्चिम बंगाल के पुरूलिया जिले के बलरामपुर थाना क्षेत्र निवासी बिलाल हाशमी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस ने उसके पास से घटना में प्रयुक्त आईटेल कम्पनी का मोबाईल एवं सिम कार्ड, एक वीवो कम्पनी का मोबाईल, एक सैमसंग कम्पनी का मोबाईल बरामद किया है.
इस संबंध में बीते 4 अक्टूबर को चौका के बंशा निवासी मागाराम महतो मामला दर्ज कराते हुए बताया था कि 3 अक्टूबर को उसके मोबाईल नम्बर पर अज्ञात अपराधकर्मी द्वारा मोबाईल नं0 7365042108 से फोन कर दस लाख रुपए रंगदारी की मांग की गयी है और पैसा ना देने पर जान से मारने की धमकी दी गयी है. जिसके आधार पर चौका थाना काण्ड सं0- 54/ 24, दिनांक- 04.10.24, धारा- 308(3)/ 308(4)/ 3(5) बीएनएस दर्ज किया गया एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी चाण्डिल के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया. अनुसंधान के क्रम में गुप्त सूचना एवं तकनिकी अनुसंधान के आधार पर साक्ष्य संकलन करते हुए बुधवार 9 अक्टूबर को रंगदारी की मांग करने वाले अभियुक्त बिलाल हासमी को बलरामपुर से गिरफ्तार किया गया एवं उसके पास से घटना में रंगदारी मांगने हेतु प्रयोग किया गया मोबाईल एवं सिम दोनों बरामद कर लिया गया. साथ ही उसके पास से एक और फर्जी सिम एवं दो मोबाईल बरामद किया गया. गिरफ्तार अभियुक्त ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. जिसके बाद गुरुवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
छापामारी दल में ये थे शामिल
छापेमारी दल में चौका थाना प्रभारी बजरंग महतो, ईचागढ़ थाना प्रभारी विक्रमादित्य पाण्डेय, तिरुलडीह थाना प्रभारी अलम चांद महतो, पुलिस अवर निरीक्षक चौका थाना दीपक कुजूर एवं थाना के सशस्त्र बल शामिल थे.