चांडिल : चांडिल प्रखंड के चिलगु में श्रीमद्भागवत कथा प्रचारक समिति की ओर से आयोजित सप्ताहव्यापी सनातन धर्म सम्मेलन का गुरुवार को समापन हो गया. इस दौरान भंडारा में महाप्रसाद वितरण किया गया जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने महाप्रसाद ग्रहण किया. महाप्रसाद ग्रहण करने चिलगु समेत आसपास के गांवों से श्रद्धालु पहुंचे थे. इस मौके पर पूर्व पंचायत समिति सदस्य शिवचरण राजवार, भीम महापात्र, दुर्योधन गोप, फणीभूषन गोप, गोपाल कृष्ण पात्र, विश्वजीत लायक, मुन्ना मोदक, गौतम धीवर, कुणाल कवि, भिरगू गोप, बिष्णु गोप, किष्टो दास, ननीगोपाल गोप, गोबिंद धीवर, चण्डी चक्रवर्ती, देव महापात्र, रामरूप महापात्र, हराधन महंती आदि समेत आयोजक मंडली के सदस्यगण मौजूद थे.
चिलगु मंदिर प्रांगण में आयोजित धर्म सम्मेलन के तहत सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा प्रवचन आयोजित हुआ. मंगलवार को जागरण रात्रि तथा बुधवार को हवन यज्ञ के साथ ही धार्मिक अनुष्ठान संपन्न हुआ. वहीं, अनुष्ठान संपन्न होने के पश्चात गुरुवार को भंडारा आयोजित किया गया. बीते 31 जनवरी को सुवर्णरेखा नदी से कलश यात्रा निकाली गई थी. जबकि 7 फरवरी को नगर कीर्तन किया गया.