चांडिल: टाटा – रांची नेशनल हाईवे पर एनएचएआई की लापरवाही के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं, जिसमें लोगों की जान जा रही हैं. वहीं, कई लोग अपने हाथ पैर तुड़वा कर अस्पतालों में भर्ती हैं.
एनएचएआई द्वारा बीते एक महीने से चिलगु में सड़क पर बेरिकेड्स लगाकर सिंगल लाइन कर दिया गया है. चिलगु- शहरबेड़ा पुल के मरम्मत के नाम पर की गई बेरीकेडिंग के कारण हर रोज छोटी- बड़ी दुर्घटना हो रही हैं. स्थानीय प्रशासन और ग्रामीणों द्वारा एनएचएआई अधिकारियों से बार- बार बेरिकेडिंग हटाने का आग्रह करने के बाद भी स्थिति वैसी ही है.
गुरुवार देर रात चांडिल थाना क्षेत्र के चिलगु में करीब एक बजे बड़ी सड़क दुर्घटना घटी, गनीमत रही कोई हताहत नहीं हुआ. बताया जा रहा है कि चिलगु एनएच 33 पर टाटा- रांची लेन में ट्रक और कंटेनर में सीधी टक्कर हो गई हैं, जिसमें कंटेनर के खलासी को हल्की चोटे आईं है. बताया जाता है कि टाटा की ओर से जा रही सीमेंट लोड ट्रक ने विपरीत दिशा से आ रही कंटेनर को जोरदार टक्कर मार दी. वहीं, टक्कर मारने वाला ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे झाड़ियों में घुस गया.
दूसरी ओर कंटेनर अनियंत्रित होकर सड़क के दूसरे लेन पर चला गया. ग्रामीणों ने बताया कि दुर्घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया. वहीं, दुर्घटना के बाद कंटेनर में फंसे चालक और खलासी को ग्रामीणों ने काफी मशक्कत कर बाहर निकाला. घायल खलासी को इलाज के लिए स्थानीय क्लिनिक में भर्ती कराया गया है.
बता दें कि चिलगु – शहरबेड़ा पुल की मरम्मत करने के लिए एनएचएआई ने चिलगु मेन चौक पर बेरीकेडिंग कर रखा है. बीते एक महीने से लगाए गए बेरिकेडिंग के कारण दुर्घटना हो रही हैं. यहां रांची – टाटा लेन पर बेरिकेडिंग कर टाटा- रांची को सिंगल लेन कर दिया गया है.
चिलगु मोड़ से शहरबेड़ा (दलमा चौक) तक सिंगल लेन में हर रोज दुर्घटना हो रही हैं. इस सड़क के फोरलेन होने के बाद वाहनों की रफ्तार तेज हो गई हैं, जिसके कारण सड़क पर लंबे समय के लिए बेरिकेड्स लगाया जाना खतरनाक साबित हो रहा है. खास तौर पर रात के समय यह बेरिकेडिंग जान लेवा बन जाता है.
Exploring world