चांडिल: थाना क्षेत्र के चिलगु में सार्वजनिक मेला कमिटी चिलगु ने जिला के पुलिस कप्तान तथा चांडिल पुलिस को खुली चुनौती दी है. नववर्ष के अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय मेले में खुलेआम जुआ खेल तथा नकली शराब की बिक्री हुई. यह सबकुछ सार्वजनिक मेला कमिटी चिलगु द्वारा करवाया गया.
हालांकि, indianewsviral.in ने दो दिन पहले ही इस मेले से जुड़ी खबर प्रकाशित कर जुआ खेल होने की आशंका जताई थी जो कि सत्य साबित हुई. यहां नववर्ष के अवसर पर मुर्गा लड़ाई तथा हब्बा- डब्बा में खुलेआम जुआ खेल हुआ. वहीं, दर्जनों दुकानों पर विभिन्न ब्रांड के नकली शराब की बिक्री हुई. आखिर पुलिस ऐसे जुआ खेल और नकली शराब बिक्री के खिलाफ कार्रवाई करने से क्यों कतरा रही हैं ? क्या चिलगु मेला कमिटी को खुलेआम जुआ खेल करवाने तथा नकली शराब की दुकानें लगाने की खुली छूट दी गई हैं ? ऐसे मामलों पर पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं होने के कारण ही जिला पुलिस के ऊपर तरह- तरह के आरोप लगाए जाते हैं.